काफी दिनों से चर्चा में रहे और भारत में बने Train 18 जिसे अब वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दे दिया गया है का ट्रायल शनिवार को हुआ। पर अपने ट्रायल के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने इस ट्रेन पर पथराव कर दिया जिससे ट्रेन की खिड़की का एक शीशा टूट गया है। इससे पहले यही ट्रेन जब पिछले साल 20 दिसंबर ट्रायल पर थी तब भी उपद्रवियों ने ट्रेन 18 पर पथराव किये थे।
खबरों के अनुसार यह ट्रेन नई दिल्ली से इलाहाबाद के मध्य ट्रायल रन पर थी। इस ट्रायल रन के शुरू होते ही जब ट्रेन शकूरबस्ती वर्कशॉप से आने के दौरान नया बस्ती के आसपास पहुंची तब इस ट्रेन पर पथराव हुआ । ट्रेन शुक्रवार देर रात 11:03 बजे जब शकुरबस्ती शेड से चलकर नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11:50 बजे पहुंची तब यहां एस्कार्ट पार्टी को पता चला कि दूसरे कोच संख्या 188320 को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया है। यह घटना आरपीएफ के चार कर्मियों की उपस्थिति में हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार पत्थरबाजों का निशाना बन रही है।
वर्तमान में देश में सबसे तीव्र रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन को भारतीय रेलवे की कायाकल्प करने हेतु देश की रेल सेवा में बदलाव का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। इस ट्रेन का शनिवार को दिल्ली से वाराणसी के मध्य ट्रायल चल रहा है। अपने ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने दिल्ली से आगरा के बीच 181 किमी प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त की थी। खबरों के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलाई जायेगी।
ट्रेन की रफ़्तार को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन ने रिकॉर्ड 181 किमी की रफ्तार को पार किया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया की कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया है साथ हीं ऐसी उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही पथराव करने वाले शरारती तत्वों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।