भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue Of Unity) ने नया मुकाम हासिल किया है। स्टैच्यू बनने के बाद से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के श्रेष्ठ 5 स्मारकों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मारक बन गया है।
आपको बता दे हाल ही में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) द्वारा एक सर्वे किया गए था। जिसमे जांच पड़ताल की थी किस स्मारक को सबसे ज्यादा लोग देखने गए और उनकी कमाई कितनी हुई। जिसमे पता चला स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने कमाई के मामले में ताजमहल को पीछे छोड़ दिया। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने साल में 63 करोड़ रुपए की कमाई की।
बता दें कि बीते 31 अक्टूबर को ही स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को बने एक साल पूरा हुआ है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ताजमहल (Tajmahal) ने जहां एक साल में 56 करोड़ की कमाई की है तो Statue Of Unity ने 63 करोड़ की कमाई की है। वही बात करें आगरा किला तो उसने 30.55 करोड़ की कमाई, क़ुतुब मीनार ने 23.46 करोड़ की कमाई और लालकिला ने 16.17 करोड़ की।
कमाई के अलावा यदि पर्यटकों की तादाद की बात करें तो आर्कियोलोजिकल सर्वेक्षण ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक,पर्यटकों की तादाद के मामले में ताजमहल अव्वल ही है। ताजमहल देखने के लिए 64.58 लाख लोग पहुंचे। एक साल में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 24 लाख लोग पहुंचे।