समाजवादी पार्टी के नेता अन्य पार्टियों के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते है। पहले सपा के नेता आजम खान ने रामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'इसका अंडरवियर तो खाकी है।' इस तरह कि अभद्र टिप्पणी करने के लिए सपा नेता मशहूर है। अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद एसटी हसन ने भी जयाप्रदा पर एक विवादित बयान दिया है।
सांसद एसटी हसन मुरादाबाद स्थित एक मुस्लिम कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने मंच पर सभा को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपनी मर्यादा लांघ दी। इस कार्यक्रम में मंच पर समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान के साथ कई अन्य विधायक भी उपस्थित थे।
मुस्लिम कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद एसटी हसन ने रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें "तवायफ" कहकर पुकारा। इस पूरे कार्यक्रम में सांसद एसटी हसन रामपुर से सांसद आज़म खान की अच्छाइयों के बारे में बता रहे थे। उनकी भाषण अच्छाइयों से शुरू होकर फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करके खत्म हुआ।
रामपुर लोकसभा सीट से सपा के सांसद आजम खान ने बीते दिन फिर एक बार अपने लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम कॉलेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अश्लील टिप्पणी की "हम बच्चे पढ़ा रहे है हमने कोई नाचनघर भी खोला है। मैं इन शब्दों का खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूँ और लोग जान रहे है कि मेरे यह शब्द कहा जाकर लग रहे है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा वह समाज कैसे तरक्की करेगा वो समाज कैसे सर उठा के चलेगा।" आजम खान के इस आपत्तिजनक बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।