गांधी जयंती पर फुट-फुटकर रोए सपा नेता, लोगो ने कहा- ’इतना तो बापू का बेटा भी नहीं रोया’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
गांधी जयंती पर फुट-फुटकर रोए सपा नेता, लोगो ने कहा- ’इतना तो बापू का बेटा भी नहीं रोया’

इस बार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। हर किसी ने गांधी जी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर कई सारे राजनैतिक पार्टी के नेताओं के फोटो वायरल हुए थे। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमे सपा के कुछ नेता बापू की प्रतिमा के आगे जोर-जोर से रोने लगे।

रिपोर्ट के अनुसार, मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का है जहाँ सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और अन्य पदाधिकारी महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान वे इतने भावुक हो गए की जोर-जोर से रोने लगे। रोते हुए फिरोज खान लगातार कहते रहे, “बापू आप कहाँ चले गए… आपने इतने बड़े देश को आज़ाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।”

इस वीडियो को आज तक के पत्रकार रोहित सरदाना ने ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोग फिरोज खान और उसके साथ रो रहे अन्य पदाधिकारी को खूब ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने तो लिखा है की 50 रुपया काटो ओवर एक्टिंग के वही दूसरे यूजर ने लिखा - जिस हिसाब से गांधी राष्ट्रपिता हैं उसी हिसाब से इनका करुण क्रंदन एकदम सच्चा है।

GO TOP