Google Nest Hub Review: मात्र 9,999 रूपये में खरीदें बेहतरीन स्मार्ट डिस्प्ले, जाने इसके फीचर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
Google Nest Hub Review: मात्र 9,999 रूपये में खरीदें बेहतरीन स्मार्ट डिस्प्ले, जाने इसके फीचर

गूगल ने भारत में 2018 की शुरुआत से अपने स्मार्ट स्पीकर्स लॉन्च करने शुरू किए थे। इसी कड़ी में अब भारत में Google का स्मार्ट डिस्प्ले Google Nest Hub लांच हुआ है जो 9,999 रुपये में मिलता है। इसमें Google Assistant दिया गया है साथ ही इसमें इनबिल्ट स्पीकर भी दिया गया है।

भारत में Google Nest Hub चॉक और चारकोल के कलर वेरिएंट में मौजूद है। Google Nest Hub को रिलायंस डिजिटल, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और टाटा क्लिक द्वारा खरीदा जा सकता है। गूगल ने हाल ही में घोषणा कि थी की अब Google Assistant हिंदी भी समझ सकेगा। इससे आप हिंदी में इंटरऐक्ट भी कर सकते हैं।

बता दें कि इसे सेटअप करना बहुत आसान है। इसके लिए बॉक्स से Google Nest Hub निकाल  ले और दिए गए केबल को सॉकेट में कनेक्ट करे और नेस्ट हब डिवाइस से प्लग करें। जैसे ही डिवाइस ऑन होती है आपको कनेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। Google Home ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें। ऐप ओपन करते ही आपको स्मार्ट डिस्प्ले और स्मार्ट स्पीकर्स जैसे डिवाइस कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। Add के बाद Set Up Device को टैप करें, फिर Set Up New Device सेलेक्ट करें। वाईफाई के ऑन होते ही कनेक्शन का प्रोसेस शुरू हो जायेगा।  यहां आपका नेस्ट डिवाइस शो होगा और आपको इससे कनेक्ट करना है। आपका फोन जिस वाईफाई राउटर से कनेक्ट है उससे Google Nest Hub भी कनेक्ट होगा।

Google Nest Hub कॉम्पैक्ट है, हैंडी है और आप इसे आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते है।  Google Nest Hub में स्क्रीन 7 इंच की दी गई है जिसका रेज्योल्यूशन 1,024X600 है। इसमें टच स्क्रीन पैनल है। आप इसे ऐप से कंट्रोल कर सकते है या फिर टच करके भी यूज कर सकते हैं। आपके घर में ये पर्सनल असिसटेंट की तरह काम करेगा। आप इसे पूरे कमरे में से कहीं से भी कमांड्स दे सकते है।  इसमें पावरफुल माइक्रोफोन हैं।

GO TOP