लोकसभा चुनाव 2019 में हार का मुंह देखने के बाद कॉग्रेस पार्टी अब बंटी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के राज्य सभा सदस्य जयराम रमेश और वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद नाराज़गी जाहिर की है।  

बता दें कि जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी के गवर्नेंस मॉडल को गलत नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्य को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय है कि हम मोदी द्वारा 2014 से 2019 के कार्यकाल में किये गए काम को अच्छी तरह से समझे। ये जाने की किस तरह वह 2019 में सत्ता में वापस आये है। उनके काम के कारण ही 30 फीसदी लोगो ने अपना मत उन्हें दिया है।

इसके अतिरिक्त अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट के जरिये कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी है। कांग्रेस पार्टी केवल उनके विरोध का रुख अपनाया है। इस तरह के रुख से केवल मोदी को ही लाभ मिल रहा है। व्यक्ति के काम अच्छे बुरे या उससे अलग हो सकते है। इसलिए सिर्फ मुद्दों के आधार पर आकलन करना चाहिए और उज्जवला स्कीम जैसे कार्य उनमें से एक हैं।

हालाँकि राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री के कार्यो की आलोचना करना पार्टी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बिना आलोचना के लोकतंत्र नहीं चल सकता है।