डायरेक्टर: शैली चोपड़ा धर
स्टार कास्ट: अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला
मूवी टाइप : ड्रामा, रोमांस
रेटिंग – ***1/2
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री सोनम कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के जरिये पहली बार अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगे। इस फिल्म का हट के कंटेंट इसे दूसरी फिल्मों से अलग करता है। बता दें की इस फिल्म में समलैंगिक रिश्ते को बड़ी ख़ूबसूरती से दिखाया गया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और इसके पहले भी बॉलीवुड में इस विषय पर फिल्म बन चुकी है जिनमे कपूर एंड संस, 'बॉम्बे टॉकीज' और ‘अलीगढ’ प्रमुख रहे हैं। लेकिन सोनम कपूर की इस मूवी में समलैंगिक रिश्ते को एकदम अलग ढंग से दर्शाया गया है।
साल 1994 में अनिल कपूर के अभिनय से सजी फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के हिट गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के बोल पर ही इस फिल्म का नाम ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रखा गया है और इस गाने को रीमेक करके फिल्म में जोड़ा भी गया है। इस गाने के रीमेक वर्जन को भी लोगो ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में अनिल और सोनम कपूर के अलावा दो और लीड एक्टर है। एक है राजकुमार राव और जूही चवला। इस फिल्म से जूही बड़े समय बाद बड़े परदे पर नज़र आएगी।
आइये जानते है इसकी कहानी के बारे में- इस फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में सोनम कपूर उर्फ़ स्वीटी मुख्य रोल प्ले कर रही है। फिल्म में अनिल कपूर स्वीटी के पिता का रोल निभा रहे है। इसमें पिता और बेटी के रिश्ते को अच्छे से दर्शाया गया है। स्वीटी बचपन से ही प्यार और शादी करने के ख़्वाब देखती है। जब स्वीटी शादी के लायक हो जाती है तो अनिल कपूर उर्फ़ बलबीर चौधरी, स्वीटी के लिए लड़का देखना चालू कर देते है। इस दौरान स्वीटी की शादी को लेकर पूरे घर में कई तरह के सियापे होते है।
शादी के सिलसिले में ही स्वीटी की मुलाकात राजकुमार राव जो फिल्म में शाहिल का चरित्र निभा रहे होते है से होती है। फिल्म में राजकुमार एक लेखक बने हुए हैं। स्वीटी और शाहिल में बहुत गहरी दोस्ती हो जाती है और राजकुमार राव स्वीटी से प्यार कर बैठते है। यह देख घर के लोगों को यह लगता है की दोनों एक दूसरे से प्यार करते है और दोनो की शादी करने का विचार बना लेते है। मगर स्वीटी का एक राज़ रहता है जो किसी को पता नहीं होता, लेकिन आखिर में वो राजकुमार को अपने राज़ के बारे में बताती है। जब यह राज़ घरवालों को पता चलता है तो क्या होता है ? और अंत में क्या होता है? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखना होगी।
फिल्म में सोनम की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। यह अभी तक उनकी बेस्ट एक्टिंग कही जा रही है।फिल्म में अनिल और सोनम कपूर की केमेस्ट्री अच्छी है और राजकुमार राव का रोल दमदार है। जूही चवला ने भी एक बार फिर खुद को साबित किया है। इसके अलावा फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ टॉप 20 गानों में जगह बना चुकी है और फिल्म के बाकि गाने भी ठीक ठाक है । एक दिन पहले ही इस मूवी की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहाँ अक्षय कुमार से लेकर फराह खान तक सभी ने फिल्म और सोनम के काम की तारीफ करी। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ब्रिलिएंट’ और दूसरे सेलेब ने भी फिल्म की तारीफ की है।
We just watched #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga and in one word, it’s BRILLIANT! @AnilKapoor, @sonamakapoor & @iam_juhi great performances and aptly cast and @RajkummarRao what a role! Guys do watch it, I loved it! pic.twitter.com/7iygjOEjS6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2019
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga is such a lovely film.A difficult subject handled so beautifully.laughed and cried while watching it.Kudos to the entire team for telling a story so important❤️@sonamakapoor u r a rockstar @AnilKapoor u r evergreen 🙏🙏 @ReginaCassandra @RajkummarRao
— Rakul Preet (@Rakulpreet) February 1, 2019
just watched #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga a sweet film fabulous work by @AnilKapoor, @sonamakapoor & @iam_juhi absolutely loved @RajkummarRao as in all his other work!!
— Manisha Koirala (@mkoirala) January 31, 2019
फैमिली बैकग्राउंड और महत्वपूर्ण विषय पर बनी इस फिल्म में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। यदि आप भी सोनम कपूर का राज़ जानना चाहते है तो अपने नजदीक सिनेमाघरों में जाकर ज़रूर देखे। यह फिल्म आपके दिल को छूने में कामयाब होगी। मॉडर्न जमाने के रिलेशनशिप को लेकर बनी यह फिल्म आपको ज़रूर अच्छी लगेगी।