कश्मीर के पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए। इस घटना से पूरा देश दुखी हैं और देश की जनता में बहुत आक्रोश हैं। इस जहाँ पीएम मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि “आतंक के खिलाफ पूरा देश व पूरा विपक्ष एक साथ भारतीय सेना एवं सरकार के साथ खड़ा हैं।” पर दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से अपना पाकिस्तान प्रेम नहीं छोड़ा जा रहा हैं। CRPF जवानों की शहादत पर भी कांग्रेस नेता सिद्धू को नहीं लगती पाकिस्तान कि कोई गलती”। हमारे पिछले लेख में आपने विस्तार से पढ़ा कैसे सिद्धू ने आतंकी हमले पर पाकिस्तान का बचाव किया और कहा की आतंक होता है।
सिद्धू के इस बेतुके बोल के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगो ने खूब ट्रोल किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। सिद्धू पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर पाकिस्तानी आर्मी चीफ से गले मिलकर उन्हें बधाई दी थी। पर जब सिद्धू ने पुलवामा की घटना पर अपने देश के साथ खड़ा होना था तब भी वे अपना पाकिस्तान प्रेम नहीं छोड़ रहे थे।
पुलवामा घटना के दूसरे दिन लोगो ने कपिल शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बाबत धमकी दे दी है की वे अपने शो से सिद्धू को बाहर निकाल दें। अपने ट्वीट में एक रैंडम यूजर ने लिखा “सिद्धू को अगर कपिल शर्मा शो से बाहर नहीं किया गया तो SONY चैनल और कपिल शर्मा शो का बहिष्कार किया जायेगा। इसके लिए ट्विटर पर #boycottsidhu हैशटैग भी ट्रेडिंग में आया है।
@KapilSharmaK9 Sack @sherryontopp from your show. Otherwise we will boycott #TheKapilSharmaShow It's enough. I request everyone to start campaign against Siddhu and against The Kapil Sharma Show. @SonyTV
— Bon Vivant® (@TheLostMystic) February 15, 2019
ना सिर्फ कपिल शर्मा को बल्कि सोनी चैनल को भी लोग धमकियां दे रहे हैं और सिद्धू से दूरी बनाने को कह रहे हैं। मुकुल नाम के किसी व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा “प्रिय @SonyTV, अगर सिद्धू अभी भी आपके शो पर बने हुए हैं, तो हम आपके चैनल का सदस्यता समाप्त करके बहिष्कार करेंगे। मुझे यकीन है कि इसमें अन्य लोग मेरे साथ शामिल होंगे।”
Dear @SonyTV , if siddhu still remains on your show, will ve boycotting your channel by unsubscribing. Am sure others will join in. Your choice
— mukul 🇮🇳 (@MukulAgarwal66) February 15, 2019