भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में आये दिन नए नए टैलेंट आते रहते हैं। इनमे से कई सफल होते हैं और कई असफल भी हो जाते हैं। कलर्स चैनल पर आने वाले नए धारावाहिक “गठबंधन” में भी एक नई अभिनेत्री अपना पदार्पण करने जा रही हैं। दरअसल ये नई अभिनेत्री जिनका नाम श्रुति शर्मा है कलर्स चैनल के इस नए शो में IPS ऑफिसर का किरदार निभाने जा रही हैं। श्रुति शर्मा वास्तव में बेहद ही कूल है। इस धारावाहिक में श्रुति के साथ अबरार क़ाज़ी लीड रोल निभा रहे है।
अबरार को तो आप लोगो ने पहले भी लैला मजनू नाम की फिल्म जो कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी में देखा होगा पर श्रुति का यह पहला धारावाहिक है। इस सीरियल में श्रुति एक IPS अधिकारी का रोल निभा रही है वही अबरार एक डॉन का किरदार निभा रहे है। इस धारावाहिक में एक पुलिस और एक डॉन के बीच की एक प्रेम कथा को प्रस्तुत किया जाएगा।
बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगा की पुलिस और डॉन की प्रेम कहानी को किस प्रकार इस सीरियल में आगे बढ़ाया जाता है और इस दौरान कहानी कौन से दिलचस्प मोड़ आते हैं। इस तरह की कहानी हाल फिलहाल में टेलीविजन स्क्रीन पर देखने को नहीं मिली है इसलिए इस सीरियल के सफल होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें की इस सीरियल में श्रुति का किरदार एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में होगा परन्तु वास्तव में वे बेहद ही सीधी साधी और चंचल लड़की है। श्रुति को प्रसिद्धि एक शो इंडिआज नेक्स्ट सुपरस्टार से मिली जिसमे जज के रूप में मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी थे। इस शो में श्रुति को स्पेशल मेंशन का अवार्ड भी दिया गया था।
श्रुति का अभिनय करियर अभी शुरू ही हो रहा है पर वे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी फैंस की संख्या भी हजारों में हैं। सोशल मीडिया साइट पर श्रुति अपनी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं जिनमे वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आइये देखते हैं उनकी कुछ मोहक तस्वीरें।
View this post on InstagramJust.... Painting life with Happiness🥀🌈👩🎨 @mr._mk_photographer
A post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on
View this post on InstagramA post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on
View this post on InstagramA post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on
View this post on InstagramColors of MotherNature🌴🌺 #shootlife #naturephotography #naturelovers #scenicbeauty #actorslife
A post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on
View this post on InstagramOpen or tied ??? 😝 Picture by @_ashutoshsinghh_ _ @shaggs1727
A post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on