आधार कार्ड दिखाइए और 32 इंच का Smart TV महज 5999 रुपये में अपने घर ले जाइये

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
आधार कार्ड दिखाइए और 32 इंच का Smart TV महज 5999 रुपये में अपने घर ले जाइये

भारत की Samy Informatics नाम की कंपनी यह दावा करती है कि ये सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी बेचती है। कंपनी ने इससे पहले भी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं और फिर से कंपनी ने कहा है कि इस Tuffen ग्लास के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा रहा है। ये नया लांच होने वाला स्मार्ट टीवी Android पर चलता है और ये 32 इंच का टीवी है। परंतु इसे केवल ऑनलाइन खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है।

इस टीवी को कंपनी अलग तरीके से बेचती है। इसकी वेबसाइट है, लेकिन इसे ओपन करने पर ये प्रोडक्ट ऐप पर रिडायरेक्ट किया जाता है। इसे खरीदने के लिए कस्टमर को ऐप डाउनलोड करना होता है। फिर आधार नंबर दर्ज करना होता है और तब ही इसे खरीद सकते।

Samy नाम के इस स्टार्टअप का कहना है कि टीवी में दिखाए गए विज्ञापन से कंपनी पैसे कमाती है क्योंकि यूजर्स को टीवी ओपन करते ही ऐड दिखाए जाते हैं। इन्हें स्किप भी कर सकते है। आधार कार्ड के विषय में कंपनी का कहना है कि उन्होंने यह पाया है कि सस्ते होने की वजह से लोग टीवी के पार्ट्स को डिस्मेंटल कर अलग अलग बेच देते हैं।

कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि आधार नंबर आवश्यक है। आपको इसके बाद ही डीटेल्स दर्ज करने हैं और तब आप ये टीवी खरीद सकते हैं। इसे दिल्ली के Constitution Club में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसे भारत में ही बनाया गया है। इसकी कीमत भले ही 5999 रुपये है परंतु आप जब इसे खरीदेंगे तो जीएसटी और शिपिंग चार्ज इस पर एक्स्ट्रा लिया जाएगा।

GO TOP