ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ज़बरदस्त शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इसी मैच के दौरान ऊँगली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वे पूरे मैच में फील्डिंग नहीं कर पाए थे। अब ख़बरों की मानें तो उनकी चोट गहरी है और इसकी वजह से उनके अँगूठे में फ्रैक्चर भी हो गया है।
इस अँगूठे की फ्रैक्चर के कारण अब शिखर धवन को पूरे वर्ल्ड कप के दौरान खेल के मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। बहरहाल भारतीय टीम को धवन के रूप में लगे इस तगड़े झटके के बाद अब इस बात पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि भारतीय टीम में उनकी जगह कौन लेगा।
धवन की जगह फिलहाल दो खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इन नामों श्रेयस अय्यर तथा ऋषभ पंत का नाम मुख्य है जो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। कुछ एक्सपर्टस का मानना है कि धवन की अनुपस्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एंट्री भारतीय टीम में हो सकती है।
अगर पंत टीम में जगह बनाते हैं तो ऐसी स्थिति में केएल राहुल और रोहित शर्मा के ओपनिंग करेंगे और पंत निचले क्रम को मज़बूती प्रदान करेंगे। आप सब जानते ही होंगे की वर्ल्ड कप टीम के चुनाव के समय पंत को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी, जिसकी मीडिया में खूब चर्चा भी हुई थी। बीसीसीआई ने उस वक़्त यह कहा था कि अंबाति रायुडू और ऋषभ पंत को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
खबरें ऐसी भी हैं कि धवन के बदले की दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें की अय्यर ने पिछले आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी भी की थी और उनकी कप्तानी में दिल्ली ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाया था । इस दौरान बल्लेबाज के तौर पर भी अय्यर ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था।