शेहला रशीद ने सेना पर फैलाई अफ़वाह, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज करवाई आपराधिक शिकायत

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
शेहला रशीद ने सेना पर फैलाई अफ़वाह, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज करवाई आपराधिक शिकायत

कश्मीर की JNU छात्र नेता शेहला रशीद मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं। उनके द्वारा भारतीय सेना पर फैलाई गई फेक न्यूज़ की वजह से उनपर केस दर्ज किया गया है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने उठाया है और शेहला रशीद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दायर कराई है। इस शिकायत में वक़ील द्वारा भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में शेहला की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

गौरतलब है की शेहला रशीद ने फेक न्यूज फैला कर कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिश की। शेहला ने इस बाबत एक के बाद एक कई ट्वीट किये और ऐसी अफ़वाह फैलाई कि “भारतीय सेना आधी रात को कश्मीरी लोगों के घरों में जा कर लड़कों को उठा रही है, घर को तहस नहस कर रही है, चावल में तेल मिला रही है और राशन को फर्श पर बिखेर रही है।”

शेहला ने कई ट्वीट किये और सेना तथा सरकार पर फर्जी आरोप लगाए। जिसका सेना द्वारा खंडन किया गया।

अब इसी मामले को लेकर वक़ील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला पर केस दर्ज करवाया है।

GO TOP