ट्रम्प मोदी की मुलाकात पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा "तेरा जादू चल गया"

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
ट्रम्प मोदी की मुलाकात पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा "तेरा जादू चल गया"

बीते दिनों फ्रांस में हुई G-7 बैठक में पीएम मोदी ने सभी देशों के नेताओं से चर्चा की है। पूरे विश्व की नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत पर थी। दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता को लोगों ने बहुत सराहा है। फिल्म अभिनेता और कांग्रेसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत की तारीफ़ की है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा "'फ्रांस में अमेरिका के साथ आपने (पीएम मोदी) द्विपक्षीय बैठक के दौरान बहुत अच्छी तरह से बातचीत की। ट्रंप के साथ तालमेल और केमिस्ट्री सभी को देखने में अच्छा लगा। आपके आकर्षण और कूटनीति के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के जादू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का अद्भुत काम किया। भले ही वो फिल्म न चली हो लेकिन तेरा जादू चल गया।"

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुई चर्चा में दोनों देशों के नेताओं ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की थी। इस चर्चा में कश्मीर का मुद्दा भी था और इस विषय पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने बड़ी दृढ़ता से स्पष्ट किया कि कश्मीर के विषय में किसी भी देश की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी के स्पष्ट करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता वाले विचार को विराम दे दिया है। इस विषय पर ट्रम्प ने कहा कि "मेरे दोनों पीएम मोदी और पीएम इमरान खान के साथ अच्छे संबंध हैं। मेरा मानना है कि वे इसे खुद हल कर सकते हैं। वे इसे लंबे समय से हल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में आगे कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बताया है कि कश्मीर की स्थिति अब नियंत्रण में और उन्हें इस पर विश्वास है कि वे पाकिस्तान साथ सीधे इस स्थिति से निपट सकते है। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मीडिया के सामने दृढ़ता से दोहराया कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

GO TOP