राहुल गांधी को गवाह बनाकर पाक ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लिखी चिट्ठी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
राहुल गांधी को गवाह बनाकर पाक ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लिखी चिट्ठी

आर्टिकल 370 के हटने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू कश्मीर की हालत को लेकर झूठी अफवाएं फैलाए जा रहा है। पाक आरोप लगा रहा है की जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद लगाता डर का माहौल बना हुआ है।

UNSC से लेकर G7 तक सभी बड़े मंचों पर इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर खारिज कर देने के बाद भड़के पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गवाह बनाकर लिखा है। अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं।

पाक ने चिट्ठी में लिखा है की भारत ने कश्मीर से 370 और 35A को हटाकर कश्मीर के लोगों की आज़ादी छीन ली है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। साथ ही भारत ने कश्मीर में हालात सामान्य होने के भारत के दावे झूठे हैं। इन दावों के समर्थन में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के एक बयान का को सबूत बता कर लिखा है की नेता राहुल ने भी माना है कि 'कश्मीर में लोग मर रहे हैं' और वहां हालात सामान्य नहीं हैं।

बहरहाल पाकिस्तान द्वारा अपने नाम का इस्तेमाल किये जाने के बाद राहुल गाँधी ने कश्मीर मसले पर सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है की - ‘मैं कई मसलों पर सरकार से असहमत हूं, लेकिन यह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा’

GO TOP