कांग्रेस के नेता शशि थरूर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते है। आए दिन उनकी तस्वीर किसी न किसी लड़की के साथ वायरल होती रहती है। इन दिनों थरूर की एक ज़बरदस्त तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान की है। जिसमे शशि थरूर एक खूबसूरत लड़की के साथ नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर शशि थरूर की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
बता दें कि शशि थरूर जिस लड़की के साथ भारत और इंग्लैंड का मैच देख रहे थे। वह ब्रिटिश फिल्ममेकर और मिस इंडिया यूके 2012 डियाना उप्पल हैं।
डियाना उप्पल ब्यूटी कॉन्टेस्ट टाइटल होल्डर होने के साथ एक बिजनेस एंटरप्रेन्योर भी हैं। डियाना “ये है इंडिया, हार्ड कौर, बॉर्न टू बी किंग, रिवॉल्वर रानी और द गैंग्स ऑफ मुंबई” जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है।
View this post on Instagram#junglegurl #exploring #indonesia 🦖🐾🌲
A post shared by Deana Uppal (@deana.uppal) on
अमेरिका के चर्चित रिएलिटी शो बिग ब्रदर के 13वें सीजन में भी डियाना नजर आ चुकी हैं। तमाम ब्रिटिश फिल्मों के अलावा उन्होंने फियर फैक्टर और खतरों के खिलाड़ी 5 में भी काम किया है।
View this post on Instagram📸 @indysagoo 💄 @moomalproartist
A post shared by Deana Uppal (@deana.uppal) on
डियाना उप्पल का जन्म 30 जनवरी 1988 को मिडल्सब्रो, इंग्लैंड में हुआ था। जब वे मात्र 12 साल की थीं, तब उनका परिवार मिडलैंड शिफ्ट हो गया था।
कुछ सालों पहले यह भी खबर आई थी की डियाना उप्पल और यो यो हनी सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालाँकि डियाना ने बताया था की यह अफवाहें है ऐसा कुछ नहीं है।
शशि थरूर और डियाना की वायरल फोटो जब कमाल राशिद खान ने देखा तो भड़क गए और उन्होंने ट्वीट करके लिखा- "खूबसूरत, हॉट और सेक्सी डियाना उप्पल तुम्हें ये समझना चाहिए कि मैं तुम्हें इस ठर्की बुढ्ढे से ज्यादा प्यार करता हूँ। केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।''
Hey beautiful hot and sexy @Deanauppal you must understand that I love you much more than this Tharki Buddha #ShashiTharoor! Good morning! pic.twitter.com/r7jn5OtoKG
— KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2019