कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अपने पहले मैच में ही पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया कि भारतीय अभिनेता शाहरुख खान भी उनके 'प्रशंसक' बन गए। ‘रोजनामा पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीएल में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हसनैन ने अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को बेहतरीन जीत दिलाई।
हसनैन ने विपक्षी सेंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रियाट्स के 3 खिलाड़ियों के विकेट झटके। इन विकेटों में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का विकेट भी सम्मिलित था। बता दे कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान है।
शाहरुख खान हसनैन के प्रदर्शन से इतने प्रसन्न हुए कि मैच खत्म होने के उपरांत उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर हसनैन को अपने गले लगा लिया साथ ही उन्हें जीत की बधाई भी दी। इस अवसर पर बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जानकरी दे दें कि शाहरुख सीपीएल के अतिरिक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की टी-20 ग्लोबल लीग में केपटाउन नाइट राइडर्स टीम के को-ओनर हैं।