जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुलगाम के गोपालपोरा में लगातार फ़ायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस इलाके में और अधिक आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक मंगलवार रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोपालपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है। जब सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली तो उन्होंने सर्च अभियान छेड़कर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में आतंकियों ने भी सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबल अभी भी आतंकियों से डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि शनिवार को भी सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी जब उन्होंने पुलवामा में 3 आतंकियों को मौत का घाट उतार दिया था। अवंतीपोरा के पंजगाम में 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और एसओजी ने आतंकियों से मुठभेड़ की थी।

इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान इरफ़ान वार, शौकत अहमद डार और मुजफ्फर शेख के तौर पर की गई थी। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन तीनों आतंकियों के संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से थे। उनके ऊपर कई केस दर्ज थे। इस कार्यवाही में मारा गया आतंकी शौकत अहमद डार सेना के जवान औरंगज़ेब की हत्या में भी शामिल था।

जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार आतंकवादी लगातार घाटी में दहशत फ़ैलाने के मंसूबे बना रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण उन पर लगाम लगाई जा रही है। घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। घाटी में सरहद पार तथा घाटी में मौजूद आतंकियों से खतरा है। सेना और सुरक्षा एजेंसियाँ इनसे निपटने में कोई भी चूक नही करना चाहतीं।