जमशेदपुर के चर्च स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर स्कूल ने 17 छात्र को किया सस्पेंड

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
जमशेदपुर के चर्च स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर स्कूल ने 17 छात्र को किया सस्पेंड

लोकसभा चुनाव के समय से जय श्री राम का स्लोगन चर्चा में बना हुआ था। जय श्री राम को लेकर बंगाल में भी काफी बवाल खड़ा हुआ था जिसके कारण लोगो में हिंसा काफी बढ़ गई थी। हाल ही में जय श्री राम नारे से संबंधित एक और मामला झारखंड के जमशेदपुर से आया है। जहां एक स्कूल ने 17 छात्रों को जय श्री राम का नारा लगाने के कारण सस्पेंड कर दिया।

यह पूरा वाक्य जमशेदपुर के चर्च स्कूल में सामने आया है जहाँ 12वीं के छात्रों के एक ग्रुप ने ग्राउंड में खेलते समय मस्ती में स्कूल कैंपस में जयश्री राम के नारे लगा दिए थे। जैसे ही इसकी खबर प्रिंसिपल एल पीटरसन को मिली तब उन्होंने सभी टीचर्स को बुलाकर अनुशासन समिति की बैठक बुलाई । इस बैठक के बाद नारा लगाने वाले छात्रों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इन 17 छात्रों में कुछ लड़कियाँ भी है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंसिपल एल पीटर्सन ने कहा -इस तरह से नारे लगाने पर स्कूल का माहाैल खराब हाे सकता है क्योंकि यहां दूसरे धर्म के छात्र भी पढ़ते हैं। इसके पहले भी ऐसे विवाद हो चुके है और अब हम ऐसा कुछ विवाद नहीं चाहते। हमने नारा लगाने वाले छात्रों काे 5 दिन के स्टडी लीव पर भेजा है। अक्टूबर में छात्रों की एग्जाम है।

मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी अंकित आनंद और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) नेता अप्पू तिवारी ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की। शिकायत में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों पर कार्रवाई कर हिंदुओं की धार्मिक भावना से खिलवाड़ किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा जांच की जा रही है, इस पर नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी।

GO TOP