मध्य प्रदेश में सरकार बदले हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। अपराधियों के हौसले कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं और उनपर से प्रशासन का डर बिलकुल खत्म हो गया है। हाल ही में क्षेत्र से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इलाके के रेत माफ़िया ने भाजपा नेता की हत्या कर शव को रेत में ही दफन कर दिया और उसके ऊपर लिख दिया 'The End'.

खबर के मुताबिक, भेड़ाघाट के पंचवटी में स्थित बरगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता ऋषभ जैन का शव रेत में दबा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि रेत में दबे शव के ऊपर 'द एंड' लिखा हुआ था। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता ऋषभ विगत काफी समय से अवैध शराब एवं रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चला रहे है। ऋषभ जैन भाजयुमो में नगर महामंत्री पद पर पदस्थ थे।

सूत्रों के मुताबिक ऋषभ भेड़ाघाट में रह कर व्यापार करते थे और विगत कई सालों से भाजपा और आरएसएस से जुड़ कर समाज सेवा के कार्य किया करते थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋषभ की हत्या के पीछे किसी शराब माफिया या रेत माफिया का हाथ हो सकता है। ऋषभ की हत्या के बाद से जहाँ एक तरफ शहर में तनाव का माहौल बना हुए है तो वहीं भाजपा नेताओं में आक्रोश भी पनप रहा है।

इस घटना के अलावा भी पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ पिछले कुछ महीनों में बढ़ गया है। इसका कारण सिर्फ यही नजर आता है की अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं और उन्हें पता है की उन्हें कुछ नहीं होगा। ऐसी स्थिति में जनता में भी असंतोष बढ़ रहा है। जहाँ कांग्रेस सरकार किसानों के कर्ज माफ़ करने की बात कर सत्ता में आयी वही अब ना तो कर्ज माफ़ हो रहा है और ना ही राज्य की शासन व्यवस्था ही सुदृढ़ रह पा रही है।