आरक्षण के पक्ष में RSS का बड़ा बयान: कहा “जब तक असमानता है आरक्षण जरूरी”

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
आरक्षण के पक्ष में RSS का बड़ा बयान: कहा “जब तक असमानता है आरक्षण जरूरी”

आज सोमवार (9 सितंबर) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 3 दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का समापन हो गया। यह कार्यक्रम 7 से 9 सितंबर तक चला। इस बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई, उनके बारे में संघ के सह सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने विस्तृत जानकारी दी। आरएसएस व समस्त 36 संगठनों की इस समन्वय बैठक में अनुच्छेद 370, सीमा सुरक्षा, कश्मीर में नेताओं की नजर बंदी, मॉब लिंचिंग, मदरसा, एनआरसी और आरक्षण जैसे अहम मसलों पर वार्ता हुई।

संघ ने मॉब लिंचिंग के विषय में कहा कि हम समाज में किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। हम कानून को अपने हाथ में लेने का स्वागत नहीं करते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर आरएसएस ने कहा कि कई अच्छे कार्य सरकार ने किए हैं जिस कारण वह दोबारा चुनी गई हैं।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने पर संघ ने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग हमारे कार्यकर्ता कर रहे थे। संघ के कार्यकर्ता घाटी में कड़ी मेहनत कर लद्दाख जैसे इलाके में भी प्रखर राष्ट्रवाद की अलख जगाए हुए थे जिसके कारण ही अनुच्छेद 370 हटाया जा सका। कश्मीर के नेताओं के नजर बंद किए जाने की तुलना कांग्रेस के कार्यकाल में जयप्रकाश नारायण को जेल में डालने से करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि चुने हुए नेताओं ने भी ग़लतियाँ की है यह सब जिसके कारण हुआ है वहां पर केंद्र सरकार अमन बहाली के लिए काम कर रही है।

बैठक में दत्तात्रेय होसबोले ने आरक्षण पर हुई चर्चा की जानकारी दी और बैठक में कहा कि जब ऐसा लगेगा कि विषमता समाप्त हो गई है तो इस पर विचार किया जाएगा।  

बैठक में एनआरसी पर भी चर्चा हुई। दत्तात्रेय ने कहा कि एनआरसी में बहुत सारे घुसपैठिया अपना नाम डलवाने में कामयाब हो गए हैं। यह एक बहुत जटिल समस्या है। इसका समाधान होना चाहिए।

GO TOP