RSS के एक बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि इस बार 15 अगस्त के दिन देश के सभी मदरसों में तिरंगा फहराया जायेगा तथा वंदे मातरम गाया जाएगा। इंद्रेश कुमार ने मसूरी, उत्तराखंड में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के एक कार्यक्रम में यह बात कही। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सभी मदरसों में तिरंगा फहराने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके संघर्ष की कहानी भी बताई जायेगी। RSS ने मुस्लिम समुदाय के लोगों और उनके नेताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घर, दुकानों और कालोनियों में तिरंगा फहराएं।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर वे राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' और राष्ट्रगीत 'जन गण मन' भी गाएं। इंद्रेश कुमार ने मदरसों में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने की बात भी कही। ग़ौरतलब है कि 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' RSS की ही एक शाखा है और इनके प्रमुख भी इंद्रेश कुमार ही हैं। इस शाखा का लक्ष्य मुसलमानों में राष्ट्रवादी विचारधारा का संचार करना है।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड चेयरमैन बिलाल रहमान के अनुसार राज्य के 700 मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराने का औपचारिक संदेश भेज दिया गया है। यहाँ के 700 मदरसों में से 300 राज्य सरकार से संबंधित हैं। बिलाल रहमान ने बताया कि 12 अगस्त से 15 अगस्त के बीच मदरसों में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जागरूक करना तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष की जानकारी देना है।