भुवनेश्वर के होटल में रोबोट कर रहे खाना सर्व, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
भुवनेश्वर के होटल में रोबोट कर रहे खाना सर्व, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अपने अक्सर जापान, अमेरिका और चीन के बारे में ही खबर सुनी होगी की वंहा रोबोट का इस्तेमाल होटल्स में खाना परोसने के लिए किया जाता है। इसी से प्रेरित होकर ओडिशा में एक शख्स ने अपने रेस्टोरेंट में खाना परोसने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया है। भुवनेश्वर के इस रेस्टोरेंट में रोबोट शैफ के हाथों से खाना लेकर ग्राहक को परोसते है। इस तरह के प्रयोग के कारण रेस्टोरेंट में भीड़ लगी रहती है।

बता दे यह रेस्टोरेंट भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर में बना हुआ है। जंहा दो मेड इन इंडिया के रोबोट्स लोगो को खाना सर्व करते है। यह रेस्टोरेंट बुधवार को ही खुला है और इसके ठीक बाद से रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। रोबोट्स को देखने के लिए इस रेस्टोरेंट में लोगो की काफी भीड़ जमा होती है। सोशल मीडिया पर इनके वीडियोस वायरल हो रहे है।

रिपोर्ट के अनुसार, इन इंसानी रोबोट्स में एक मेल है और दूसरा फीमेल है और इनके नाम चंपा-चमेली रखा गया है। बुधवार शाम चंपा-चमेली को रेस्टोरेंट में सर्व करने के लिए फ्लोर पर उतारा गया। यह रोबोट्स सर्विस के दौरान रेस्टोरेंट में ग्राहकों से पूछते भी है कि 'अपना माने खुशी तो' मतलब आप खुश तो हैं? यह वही स्लोगन है जो चुनावों के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जारी किया था।

रेस्टोरेंट के पांच पार्टनर्स में से एक कार्तिकेयन ने बताया, 'जब हमारा एक पार्टनर वेंकटेश विदेश गया तो उसे चीन और अफ्रीका के कुछ होटलों में रोबोट्स ने खाना परोसा. उसने इस कॉन्सेप्ट को भारत लाने का फैसला किया।'

GO TOP