रतलाम: आरिफ खान और उसका दोस्त नाबालिग को ब्लैकमेल कर करता था गैंगरेप, हुई फ़ासी की मांग

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
रतलाम: आरिफ खान और उसका दोस्त नाबालिग को ब्लैकमेल कर करता था गैंगरेप, हुई फ़ासी की मांग

सरकार ने नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और कोई अमानवीय घटना न हो इसके लिए कई सख्त कानून बनाए है। परन्तु मानसिक रूप से विकृत लोग सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून को भी नहीं मानते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में जहाँ स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ आरिफ खान और उसके दोस्त ने कई बार रेप किया है। मामले के सामने आते ही शहर की सैकड़ों लड़कियाँ उस नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में सड़को पर उतर आई है।

ग़ौरतलब है कि रतलाम शहर में स्थित St. Joseph’s Convent School में पढ़ने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा की उसी के कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आरिफ खान ने कुछ तस्वीरें और वीडियो निकाल लीं। इन्ही तस्वीरों और वीडियो को दिखा कर इसे वायरल करने की लड़की को धमकी दी गई। धमकी देने के साथ साथ आरोपी युवक ने छात्रा से कई बार पैसे भी लिए और उसके साथ बलात्कार भी किया। वीडियो वायरल न हो इस डर से छात्रा उसकी मांग पूरी करने लगी।

पिछले दिनों 9 सितंबर को छात्र ने छात्रा को फोन किया और उससे कहा कि वो और उसका दोस्त उसके घर आ रहे है। उस समय छात्रा घर पर अकेली थी छात्रा को अकेला देख कर उन छात्रों ने उसके साथ रेप किया और रेप के कारण उसकी तबियत ख़राब हो गई थी। कुछ दिनों बाद छात्रों ने उसे एक होटल में बुलाया और वहां भी उसके साथ बलात्कार किया। बार बार बलात्कार होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ने लगी। ज्यादा तबियत ख़राब होने के बाद छात्रा ने अपने माता पिता को सारी बात बताई। माता पिता ने क्षेत्रीय थाने में FIR दर्ज करवाई है उसके बाद पुलिस ने बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है।

स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों को स्कूल से निकालने का निर्णय लिया है। पुलिस ने जब होटल के मालिक कांग्रेसी नेता निमिष व्यास से बात की उन्होंने बताया कि उन्होंने होटल कुछ समय पहले किराये पर दे दिया है।

GO TOP