पंजाबी सिंगर रैपर हार्डकौर (Hard Kaur) एक बार फिर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हार्ड कौर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्ड कौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रही हैं और साथ दोनों को चैलेंज भी कर रही है। इस वायरल वीडियो में वह खालिस्तान का भी समर्थन कर रही है।
So #HardKaur joins ISI backed Khalistanis and threatens Indian establishment.
— INFERNO 2.0 (@TheAngryLord) August 12, 2019
Cc @AmitShah @narendramodi @HMOIndia... Ise ghusne na de. She's a declared traitor. pic.twitter.com/eCcG6On0Ms
इसके अलावा हार्डकौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो वो अपनी कार से उतर का सिगनल पर खड़ी एक बस के सामने खड़ी हो जाती यही जिस पर न्यू इंडिया लिखा होता है। इस बस को देखकर भारत और भारत सरकार को वे अपशब्द कहते हुए अभद्र हरकतें करने लगती हैं। वह कहती है की इंडिया एक रेपिस्ट कंट्री है यहाँ रोज रेप होते हैं। साथ ही वह 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाती हैं और कहती हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नहीं बल्कि खालिस्तानी झंडे फहराएंगे और रेफरेंडम 2020 को आगे बढ़ाएंगे।
#HardKaur has completely lost it... Pro Khalistan slogans and abusing India.
— INFERNO 2.0 (@TheAngryLord) August 13, 2019
Dear Bollywood, hope you learn from this and stop feeding such termites. pic.twitter.com/wU6Rk3JS4g
हार्डकौर के अलावा वायरल वीडियो में उसके साथ दो खालिस्तानी संगठन के सदस्य भी नज़र आ रहे है जो वीडियो में हार्डकौर का साथ देते हुए दिखाई दे रहे है और खलिस्तान समर्थन कर रहे है । यह वीडियो लंदन में शूट हुआ है। इन खालिस्तानी सदस्य का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो भारत के तिरंगे को जलाते हुए नज़र आ रहे है।
After Abdul Basit names Shobha De, ISI backed Khalistanis seen with Hard Kaur burn the Indian flag and too call for a referendum
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) August 13, 2019
Pakistan is sponsoring big time on Anti India forces trying to get even with the humiliation on Kashmir #HardKaur pic.twitter.com/HoAmAqSdlJ