डायरेक्टर: जोया अख्तर

स्टार कास्ट: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन, विजय राज

रेटिंग – 3.5 स्टार्स

आज यानि वैलेंटाइन डे के मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मूवी ‘गली बॉय‘ रिलीज़ हो चुकी है। बता दे की यह फिल्म डायरेक्टर ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी है। ज़ोया अख्तर इसके पहले ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा‘ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फ़िल्में बना चुकी हैं। ये दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। एक बार फिर ज़ोया ने ‘गली बॉय’ से अपने डायरेक्शन का जादू बिखेर दिया है। उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म को अभी तक की बेस्ट मूवी मान रहे है।

गली बॉय फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नज़र आ रहे हैं। एनर्जेटिक रणवीर सिंह अपनी हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से चार चाँद लगा देते है ठीक वैसा ही कमाल उन्होंने गली बॉय में भी कर के दिखाया है। आलिया भट्ट ने एक बार फिर इस फिल्म से साबित कर दिया की वे एक बेहतरीन एक्टर हैं और वे अपनी एक्टिंग के स्तर को फिल्म दर फिल्म बढ़ाती जा रही हैं।

'गली बॉय' की कहानी बहुत ही इंस्पिरेशनल है और साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट का भी अच्छा तड़का लगाया गया है। आइये बात करते है फिल्म की कहानी के बारे में। फिल्म पूरी तरह से रैपर लोगों की दुनिया पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह (मुराद) एक गली के छोकरे के किरदार में नज़र आ रहे है। रणवीर का एक सपना रहता है की वो एक दिन बहुत बड़ा रैपर बने। फिल्म में आलिया भट्ट (सफीना) रणवीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है। जैसे ही रणवीर के पिता को मालूम पड़ता है उनका बेटा रैपर बनना चाहता है तो वो इसके सख्त खिलाफ हो जाते हैं। इस तरह मुराद की लाइफ में खूब संघर्ष रहते है। लेकिन वो फिर भी हार नहीं मानता और रैपर बनने का प्रयास करता रहता है। उसके बाद उसके जीवन में एक हादसा होता है। जिससे उसकी लाइफ बदल जाती है। अब वो हादसा क्या है? और क्या मुराद रैपर बन जाता है आखरी में या नहीं? इसके लिए आपको यह फिल्म देखना होगी।

फिल्म में रणवीर सिंह ने रैपर की किरदार बखूबी निभाया है उन्होंने एक बार साबित कर दिया की वो हर तरह के किरदार में जान फूंक सकते है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री देखने लायक है। इसके अलावा फिल्म में विजय राज और कल्कि कोएचलिन भी है। फिल्म में कई दृश्य ऐसे बन पड़े हैं जिन्हे देख कर थियेटर में खूब तालिया बजती है।

इस फिल्म की कहानी बताती है की अपने सपने को पूरा करने के लिए कोई कितना कुछ कर सकता है। बेहतरीन एक्टिंग, म्यूजिक, और डायरेक्शन वाली यह मूवी आपका दिल जितने में कामयाब होगी। इस फिल्म की जान इसका म्यूजिक और एक्टिंग है। इस तरह की इंस्पिरेशनल मूवी पहली बार बॉलीवुड में बनी है ।  मूवी देखने के बाद आप खुद को रैपिंग करने से रोक नहीं पाएंगे ।