इस साल 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ज़बरदस्त आतंकी हमला हुआ था। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। ये हमला पिछले कुछ सालों में सबसे दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमलों में से एक था। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर सीआरपीएफ की बस को उड़ा दिया। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान की इस हरकत पर पूरे देशभर के लोगो ने निंदा करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था।
बता दें की इस हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करने के लिए सीआरपीएफ ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मिलकर श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। सीआरपीएफ ने रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ गाना ''तू देश मेरा'' शूट किया है। ये स्पेशल सॉन्ग पुलवामा के शहीद जवानों की याद में है।
सीआरपीएफ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस गाने की शूटिंग के कुछ फोटो शेयर किये है। सीआरपीएफ द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में रणबीर कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को इस गाने को शूट करते हुए देखा जा सकता है। सीआरपीएफ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - “अमिताभ बच्चन, आमिर और रणबीर ने ट्रिब्यूट सॉन्ग के लिए बहुत सराहनीय काम किया है। ‘तू देश मेरा’ नाम का गाना पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए है। हम आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।”
Commendable work has been done by @SrBachchan, @aamir_khan and #RanbirKapoor for the tribute song #TuDeshMera dedicated to the Martyrs of Pulwama.
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 18, 2019
We would like to thank you all for showing your support towards the Martyrs. pic.twitter.com/sw6MpDP05b
इसके अलावा सीआरपीएफ ने कई बॉलीवुड सेलब्स जैसे -रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अजेय देवगन, सलमान खान, वरुण धवन को भी इस पोस्ट में टैग किया है। हालाँकि ये सितारें गाने के वीडियो में नजर आएंगे या नहीं इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।