बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' दिलाने का मुद्दा उठाया था जिस पर अब विरोधी लगातार उन पर निशाना साध रहे है। साथ ही आरजेडी के समस्त नेता भी इस बात का जिक्र कर रहे है की नीतीश कुमार कभी भी एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं। हालाँकि लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा किये गए हर दावे को ख़ारिज किया गया।

लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह बात स्पष्ट की है कि एनडीए छोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एनडीए की सरकार नहीं बन रही है।

दावे के साथ रामविलास पासवान ने कहा कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे।  रामविलास पासवन ने उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और त्रृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी वार करते हुए कहा कि भला ऐसे लोकतंत्र चलता है?

रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वालों को कहा की आज पीएम पर निशाना साधने वाले चुप क्यों हैं? विपक्ष को इसका जबाब देना होगा, केवल चुप रहकर काम नहीं चलने वाला ।