आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। पोखरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में कहा कि हमारी नीति रही है कि हम पहले परमाणु हथियार का प्रयोग नहीं करेंगे। परन्तु आगे क्या होने वाला है, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पोखरण पहुंचे राजनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए अटल जी के साहसिक फैसले को याद किया। मई 1998 में वाजपेयी प्रधानमंत्री थे जब पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार केवल 13 दिनों तक ही चल सकी।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फेसबुक पोस्ट के द्वारा भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि, 'अटलजी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरूष थे, जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता और सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया। उनका, सबका साथ सबका विश्वास का भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है। अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता पहुंचे।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत लम्बे समय से खराब थी। फिर 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया। 2014 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था।