बरेली में एक महिला ने समय से पहले ही बच्ची को जन्म दे दिया था। जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। जब परिवार वाले नवजात बच्ची को लेकर शमशान घाट पहुंचे और वहां जब कब्र खोदी जा रही थी तो करीब 2-3 फुट ज़मीन के नीचे मिट्टी के मटके में एक बच्ची मिली, वो भी जिंदा। उसकी सांस चलती देख लोग डर गए।
परिवार वालो ने लड़की को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही इस बात जानकरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल को मिली वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह इस बच्ची की परवरिश की ज़िम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने इस बच्ची का नाम सीता रखा है। पप्पू भरतौल के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है।
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि जिस तरह राजा जनक को खेत में हल जोतते समय मटकी में एक कन्या मिली थी, जो सीता के रूप में प्रसिद्ध हुईं। उसी तरह बरेली में भी श्मशान भूमि में एक स्थान पर खुदाई में मटके में एक कन्या मिली। यह भी एक ईश्वर का वरदान है।
विधायक राजेश मिश्रा ने इस तरह का काम करके समाज को नई राह दिखाई। बता दे कुछ समय पहले ही राजेश मिश्रा सुर्ख़ियों में आए थे जब उनकी बेटी साक्षी मिश्रा ने भाग कर शादी की थी। साक्षी में दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी की थी। साक्षी ने एक वीडियो जारी किया जिसमे उसने कहा था की उसके पिता उसे जान से मरना चाहते है।