जिस राजेश मिश्रा को अपनी बेटी साक्षी के लिए झेलना पड़ा विरोध उसने लावारिस बच्ची को लिया गोद

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जिस राजेश मिश्रा को अपनी बेटी साक्षी के लिए झेलना पड़ा विरोध उसने लावारिस बच्ची को लिया गोद

बरेली में एक महिला ने समय से पहले ही बच्ची को जन्म दे दिया था। जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। जब परिवार वाले नवजात बच्ची को लेकर शमशान घाट पहुंचे और वहां जब कब्र खोदी जा रही थी तो करीब 2-3 फुट ज़मीन के नीचे मिट्टी के मटके में एक बच्ची मिली, वो भी जिंदा। उसकी सांस चलती देख लोग डर गए।

परिवार वालो ने लड़की को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही इस बात जानकरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल को मिली वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह इस बच्ची की परवरिश की ज़िम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने इस बच्ची का नाम सीता रखा है। पप्पू भरतौल के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है।

याद है आपको #विधायक #राजेश_मिश्रा उर्फ #पप्पू_भरतौल ? ? ? जी, हां वही जिनकी अपनी बेटी ने घर से भाग कर अपनी पसंद के लड़के...

Posted by Abhi Tiwari 【 राष्ट्र भक्त 】 on Monday, October 14, 2019

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि जिस तरह राजा जनक को खेत में हल जोतते समय मटकी में एक कन्या मिली थी, जो सीता के रूप में प्रसिद्ध हुईं। उसी तरह बरेली में भी श्मशान भूमि में एक स्थान पर खुदाई में मटके में एक कन्या मिली। यह भी एक ईश्वर का वरदान है।

विधायक राजेश मिश्रा ने इस तरह का काम करके समाज को नई राह दिखाई। बता दे कुछ समय पहले ही राजेश मिश्रा सुर्ख़ियों में आए थे जब उनकी बेटी साक्षी मिश्रा ने भाग कर शादी की थी। साक्षी में दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी की थी। साक्षी ने एक वीडियो जारी किया जिसमे उसने कहा था की उसके पिता उसे जान से मरना चाहते है।

GO TOP