प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा में हुंकार, कहा “विपक्ष में दम तो कहे कि 370 वापस लाएंगे”

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा में हुंकार, कहा “विपक्ष में दम तो कहे कि 370 वापस लाएंगे”

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टियाँ तेजी से प्रचार कर रही हैं। सोमवार को इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने न कहा कि जब मैं आपके मध्य हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं। हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव सदैव मेरी प्राथमिकता रही है।

उन्होंने आगे कहा, आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं। जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि भारत का समाज अब बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा हुआ है। पीएम ने यह भी कहा की, “यह लोगों के विश्वास और उनसे मिली ऊर्जा का ही नतीजा है कि भारत आज ऐसे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। यहां मैं आर्टिकल 370 की बात कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “ये हरियाणा की ही नहीं बल्कि, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की ओर ले जाया जाए। जम्मू कश्मीर और लद्दाख, आज विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है।”

उन्होंने आगे कहा कि, राफेल लड़ाकू विमान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने किस तरह हायतौबा मचाई थी। लोगों ने पूरा जोर लगाया कि राफेल सौदा रद्द हो जाए और नया लड़ाकू विमान भारत में न आ पाए। परंतु इनकी सारी कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंप दिया दिया गया है।

पीएम ने यह भी कि कहा की, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की करनी कैसी रही है, इसका जीता जागता सबूत रहा है वन रैंक वन पेंशन।

GO TOP