सालों से हो रहे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने अपने आखिरी अस्त्र को चला दिया है। ये करना सही भी जान पड़ता है, आखिर अब अगर कांग्रेस इस अस्त्र का इस्तेमाल नहीं करती तो शायद उनका दुर्ग जो पहले से ही मोदी शाह की जोड़ी ने ढाह दिया है की आखिरी ईंट भी निकाल ली जाती। इसलिए प्रियंका गांधी का सक्रीय राजनीति में पदार्पण देश की राजनीति में प्रासंगिक बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी का आखिरी प्रहार माना जा रहा है।
प्रियंका के राजनीति में आगमन से जहाँ विलुप्त होते कांग्रेस समर्थक खुश हो रहे हैं वहीं लुटियन मीडिया जो खुद को हमेशा तटस्थ बताती है भी बहुत जोश में है। वैसे बता दें की प्रियंका ने सक्रीय राजनीति में आते ही कांग्रेस पार्टी का महासचिव पद हासिल कर लिया है और उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य के चुनाव अभियान का प्रभारी भी बना दिया गया है। राजनीति में इस स्तर तक पहुँचने के लिए आम काँग्रेसी के बाल सफ़ेद हो जाते हैं पर प्रियंका की बात ही अलग है।
वैसे बात बात पर लोकतंत्र की दुहाई देने वाले लिबरल मीडिया जो परिवारवाद की पराकाष्ठा प्रियंका को देश का भविष्य बता रहे हैं उनके ट्वीट देख कर पता चलता है की वे कितना ज्यादा खुश हैं और नेहरू गांधी ब्रांड की राजनीति के नए उत्तराधिकारी के अनंत गुणगान गा रहे हैं।
#PriyankaGandhi entry is not just about boosting Congress performance in Uttar Pradesh, Modi versus Priyanka is great optics for the General election.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) January 23, 2019
A long rambling tweet on Congress’ new appointments only displays BJP’s nervousness!;) https://t.co/OFPnrRsuRQ
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 23, 2019
Indira Gandhi and Priyanka Gandhi’s last moments together. From my book ‘Indira, India’s Most Powerful Prime Minister ‘ https://t.co/QAW9b4nr1K
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) January 24, 2019
बहरहाल इसी कड़ी में जब राजदीप सरदेसाई शामिल हो गए तो थोड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले प्रियंका गांधी की आलोचना की थी। वर्ष 2014 में हुए एक समारोह में शोभा डे के एक सवाल का जवाब देते हुए राजदीप ने प्रियंका गांधी को ‘आइटम गर्ल’ कह दिया था। इस दौरान राजदीप ने कहा था ““प्रियंका गांधी एक आइटम गर्ल की तरह राजनीति करती हैं। गांधीवाद को यह महसूस करने की जरूरत है कि लोग एक ऐसा नेता चाहते हैं जो 24 × 7 संलग्न हो। मोदी को शुरू से ही यह अधिकार मिला है।”
The entry of Priyanka Gandhi Vadra into politics appears to have excited the media and Cong workers, sent the political universe and news channels into a tizzy! Time for a Song for the night.. https://t.co/L6BB16TMTU gnight, shubhratri..
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 23, 2019
बहरहाल अब जब प्रियंका सक्रीय राजनीति में आ गई हैं तब भी उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए अभिनेत्री श्रीदेवी का मशहूर गाना ‘हवा हवाई’ ट्वीट किया। ये का आयटम सांग जैसा ही है पर ये तो राजदीप ही जाने की उन्होंने प्रियंका के लिए ये गाना क्यों ट्वीट किया।