राहुल गांधी की राजनीति सिर्फ झूठ के सहारे चल रही है यह तो आप सब लोग जानते ही होंगे। राफेल विमान के सौदे से जुड़े सभी आधिकारिक व्यक्तियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि राफेल सौदे में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है परन्तु कांग्रेस अध्यक्ष इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसा ही एक नया झूठ आज सुबह राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद, आज राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया है कि हमले के 3 घंटे बाद पीएम नरेंद्र मोदी कॉर्बेट नेशनल पार्क में फोटो शूट करवा रहे थे। इसी आरोप को कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी उठाया था और कल दावा किया था कि 14 फरवरी को 3:10 बजे आतंकी हमला हुआ था, और हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के कैमरा चालक दल के साथ नाव की सवारी का आनंद ले रहे थे। उसके बाद, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर प्रारम्भ हो गया है, जिसमें कुछ प्रमुख पत्रकार भी शामिल हैं।
राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोप में उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा के हमले 3 घंटे बाद तक फोटो शूट करवा रहे थे”।हमने राहुल के इस आरोप की जाँच की है। आइये जानते इस आरोप के पीछे के सत्य क्या हैं?
पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN
पुलवामा में आतंकी हमला शाम के लगभग 3:10 बजे हुआ, जिसका अर्थ है कि मोदी को शाम 6 बजे के बाद फोटो खिंचवाना चाहिए। अगर हम मोदी जी की फोटो शूट के दौरान खींची गयी फोटो को देखते हैं, तो हम देख सकते हैं कि यह दिन का समय है, क्योंकि फोटो में नीला धूप और आसमान को देखा जा सकता है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की वेबसाइट के अनुसार पार्क में सूर्यास्त का समय और तारीख 14 फरवरी को शाम 6:02 बजे था। इससे यह सिद्ध होता है कि अगर हमले के 3 घंटे बाद फोटो शूट करवाया गया है तो उस क्षेत्र में अंधेरा होना चाहिए था, परन्तु फोटो शूट के अनुसार फोटो दिन की है न कि हमले के 3 घंटे बाद की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे। इस रैली के लिए पीएम 7 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, जहाँ से उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा आगे की यात्रा करनी थी। लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, इसलिए मोदी जी ने वहां करीब तीन घंटे इंतजार किया। उनका हेलिकॉप्टर सुबह 11:15 बजे कालागढ़ के लिए रवाना हुआ और कालागढ़ से सड़क के रास्ते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में पहुंचे। पीएम मोदी दोपहर लगभग 12 बजे टाइगर रिजर्व पहुंचे थे और उन्होंने ग्लोबल टाइगर रिजर्व की बैठक में भाग लिया था। बैठक के बाद, उन्होंने लगभग 1 बजे जंगल के ढिकाला क्षेत्र में पहुंचने के लिए एक नाव पर रामगंगा नदी को पार किया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोदी जी ने वन क्षेत्र में केवल 30 मिनट का समय बिताया था। वन क्षेत्र से मोदी जी खिन्नौली वन विश्राम गृह गए। उस दौरान कुछ फ़ोटोग्राफ़रों ने उनकी कुछ तस्वीरें भी ली थी। वन विश्राम गृह में, उन्होंने वन अधिकारियों के साथ बाघ संरक्षण के प्रयासों पर चर्चा की और बाद में रुद्रपुर में रैली को फोन से संबोधित किया। मौसम में सुधार नहीं हो पाने के कारण मोदी जी को अपना भाषण फोन के माध्यम से करना पड़ा और इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज द्वारा किया गया था। अगर आप डीडी न्यूज के यूटयूब प्रसारण को देखे तो यह प्रसारण शाम 5 बजकर 17 मिनिट पर प्रसारित हुआ था।
मोदी जी की उस सभा में उपस्थित हजारों लोग जो पिछले 5-6 घंटे से इंतजार कर रहे थे वह निराश न हो इसलिए उन्होंने फ़ोन द्वारा सभा को संबोधित किया।
मीडिया द्वारा मोदी जी की कॉर्बेट नेशनल पार्क की पहली तस्वीर दोपहर 2 बजे के आसपास प्रकाशित की गयी थी जिससे यह सिद्ध होता है कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे है, और यह राहुल गांधी द्वारा प्रचारित झूठ की कभी न खत्म होने वाली सूची में शामिल है।