लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा हो चुकी है जिसके चलते पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। इतना ही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी बुरा भला कहने से पीछे नहीं रहे। परन्तु जब राहुल गाँधी ने पुलवामा हमले व एयर स्ट्राइक के बारे में बोलना शुरू किया तो उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर प्रश्न उठना लाजमी है।
आखिर ऐसा क्या बोला राहुल ने?
बता दे की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एयर स्ट्राइक के विषय में कुछ सवाल किये गए थे। जिसके चलते उन्होंने अजीत डोभाल की आलोचना तो की लेकिन जैश सरगना को 'मसूद अजहर जी' कह कर सम्बोधित किया। जिस पर विपक्ष और लोगो ने राहुल गांधी को आड़े हांथो लिया। फ़िलहाल कांग्रेस उनके बचाब में लगी हुयी है।
राहुल गाँधी के इस बयान को लेकर बीजेपी ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक दलों ने भी उनकी भरपूर निंदा की। उनके इस बयान को लेकर नेताओं ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी जिसमे कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ?' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लिखा की राहुल गांधी और पाकिस्तान में क्या कॉमन है। दोनों ही आतंकियों से प्यार करते हैं।
पहले ओसामा "जी", फिर हाफ़िज़ "साहब" और अब मसूद अज़हर "जी" आख़िर सारे आतंकवादी काँग्रेस नेताओं के ही रिश्तेदार लगते हैं क्या?@RahulGandhi "जी" ये रिश्ता क्या कहलाता है???
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 11, 2019
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के विषय में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि ' मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता की सीख को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल 'जी' ने बखूबी अपनाया। भूल न जाना मेरे देशवासियों, यह वही है जिन्होंने आतंकियों को 'जी' लगाकर पहले था बुलाया।’ इतना ही नहीं भाजपा ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की 'देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!'
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता की सीख को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ‘जी’ ने बख़ूबी अपनाया...
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2019
भूल न जाना मेरे देशवासियों, ये वही है जिन्होंने आतंकियों को ‘जी’ लगाकर पहलें था बुलाया। https://t.co/CMJPzUELSC
जानकारी दे दे की कांग्रेस नेताओं की बात करे तो इससे पहले भी ऐसे बयान कांग्रेस दे चुकी है जिसमे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 'ओसामा बिन लादने जी' कहकर संबोधित कर चुके हैं। जिस पर उन्हें भी आलोचनाएं सुननी पड़ी थी। फिर राहुल गाँधी को लोग कैसे छोड़ सकते है।
केवल राजनितिक पार्टियां ही नहीं देश की जनता भी राहुल गांधी से सवाल करती नजर आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कई तरह के प्रश्न पूछ डाले। देखें सोशल मीडिया पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।
"श्री हाफिज सईद" - सुशील शिंदे
— Rohit Gangwal (@rohitgangwalind) March 12, 2019
"हाफिज सईद साहब" - @digvijaya_28
"मसूद अजहर जी" - @RahulGandhi #WhyModiAgain #DandiMarch #CongressMuktBharat pic.twitter.com/cAFNvoNLc8
राहुल गांधी द्वारा मसूद को"मसूद अज़हर जी" कहने पर इतना आश्चर्य नहीं होना चाहिए
— Raj Anand 🇮🇳 (@rajanandbjp) March 11, 2019
आश्चर्य तो तब होता जब वो मसूद को"जी"नहीं बल्कि"जीजाजी"बोलता😜
इससे पहले सुरजेवाल ने अफज़ल को जी और दिग्विजय ने हाफिज़ साहब बोलकर यह बता दिया था की कांग्रेस आंतकवादीयो के सगे है#RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/LALj8mQd8d
साला मेरे अब्बा (मसूद अजहर)के नाम के आगे "जी" लगाकर बोलता है..सोचता है अब्बा खुश हो जाएंगे..शाबाशी देंगे..लेकिन मैं ऐसा कभी होने नही दूंगा..मुझसे गठबंधन करने को मना किया ना तूने..अब अब्बा और तेरा रिश्ता भी खत्म कर दूंगा!😏#RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/0bq0l9yQgJ
— Aakanksha🇮🇳 (@AakankshaCharu) March 12, 2019