भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज मुकदमों को अपने सीने पर पदक समान मानते हैं राहुल गांधी

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज मुकदमों को अपने सीने पर पदक समान मानते हैं राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर भ्रष्टाचार के कुछ मामले न्यायालयों में चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार अदालतों और जांच एजेंसियों के दफ्तरों के चक्कर भी लगाने पड़ जाते हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने खिलाफ दर्ज इन मामलों को पदक की तरह बताया है जो उन्हें मिला है।

राहुल गांधी ने ये बातें वनयांबलम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कही। उन्होंने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'मेरे खिलाफ 15 से 16 मुकदमे हैं। जब आप सैनिकों को देखते हैं तो उनके सीने पर कई सारे पदक होते हैं। हर मुकदमा मेरे लिए पदक के समान है।'

राहुल ने इसी कार्यक्रम के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि, "इनकी (मुकदमों) संख्या जितनी अधिक होगी मैं उतना खुश होऊंगा।" राहुल ने इस दौरान कहा कि वे भाजपाइयों वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि "मैं नफरत से भरे भारत में यकीन नहीं रखता। और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा चाहे कितनी बार भी मुझे मनाने की कोशिश करे पर मैं उन पर यकीन नहीं करूँगा ।" उन्होंने आगे कहा कि "देश की ताकत महिलाओं, सभी धर्मों, समुदायों, अलग-अलग विचारधारा के लोगों के सम्मान में थी।"

इस कार्यक्रम में आये कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हर बार जब भी आप मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे मैं प्यार की बात करूंगा... मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि आपलोग मेरे साथ खड़े हैं। इसलिए जब भी वे मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज कराते हैं तो वे मेरे सीने पर एक पदक जड़ते हैं।'

GO TOP