कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे सुरक्षा बालों ने आतंकियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को देर शाम से शुरू हुआ। मुठभेड़ पूरी रात चली और मंगलवार की सुबह तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
इन दोनों आतंकियों में से एक को सुरक्षा बलों द्वारा कल यानी सोमवार रात को ही मार गिराने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इसके बाद अँधेरा बढ़ने की वजह से सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन ऑपरेशन रोकने के बाद भी रात भर घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया जिसके बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया।
#UPDATE Jammu & Kashmir Police: One more terrorist killed in exchange of fire in Pulwama; has been identified as Irfan Sheikh.
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) November 26, 2019
बता दें की या पूरी वारदात तब शुरू हुई जब पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां पर मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने मोर्चा सम्हाला और आतंकियों को मार गिराया।
बहरहाल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का नजदीकी था। यह आतंकी वर्ष 2016 से आतंक के रास्ते पर चल पड़ा था। इसके अलावा जो दूसरा आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया उसका नाम था इरफान राथर जो 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।