हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले पर पूरा देश आक्रोशित है। वही हमले के आठ दिनों बाद आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा हम स्थिरता चाहते हैं, ऐसे में हम हमले की साज़िश क्यों रचेंगे?

उन्होंने यह भी कहा की हम दहशतगर्दी पर भी बात करने को तैयार हैं। भारत को इस बात पर सोच विचार करना होगा कि कश्मीर के युवा मरने-मारने पर क्यों उतर आए? इमरान ने भारत को इस बात की खुली चुनौती भी दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो पाकिस्तान की तरफ से इसका करार जवाब भी दिया जायेगा।

इमरान ने पुलवामा हमले पर सफाई देते हुए कहा कि हमारे देश में सऊदी प्रिंस सलमान का दौरा था, इस कारण से वे इस पर जवाब नहीं दे पाए। इमरान ने कहा हम प्रिंस सलमान के इस दौरे की प्लानिंग पिछले कई दिनों से कर रहे थे तो हम पुलवामा हमले की तैयारी कैसे कर सकते है। आतंकवाद के कारण हमारे देश को लगभग 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है और हमारे देश के करीब 70 हजार लोगों ने अपनी जान गँवाई है।

प्रेसवार्ता के माध्यम से इमरान खान ने कहा ‘हमारा देश दहशतगर्दी से ऊपर उठकर विकास की राह पर बढ़ रहा हैं। भारतीय सरकार जिस तरह की जाँच करवाना चाहती है वो करवाए हम उनका साथ देंगे और अवश्य कार्यवाही करेंगे। भारत में अभी इलेक्शन का समय है और मैं समझता हूँ कि इस समय पर पाकिस्तान पर हमला करने से उन्हें चुनाव में फायदा होगा पर अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो उन्हें इसका करारा जवाब दिया जायेगा क्योंकि हमारे पास इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नही होगा’।

बहरहाल नया पाकिस्तान बनाने का नारा देने वाले इमरान भारत पाकिस्तान संबंधों पर कुछ भी नया नहीं कर पाए हैं और वही पुराना राग अलाप रहे हैं जो सालों से पाकिस्तान के हुक्मरान अलापते रहे हैं। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है जो पाकिस्तानी संगठन है और उसका सुप्रीमों मसूद अज़हर पाकिस्तान में ही रहता है। ऐसे में इमरान खान जब पाकिस्तान को इन सब से अनभिज्ञ बताते हैं तो उनके दोहरे चरित्र का पता चलता है।