भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी की हैं बड़ी प्रशंसक

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी की हैं बड़ी प्रशंसक

भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में गृहमंत्री पद पर नियुक्त किया है और पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद को वित्तमंत्री बनाया है। इस पद के साथ प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला बन गयी हैं, जिन्हे ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है। 47 वर्षीय प्रीति पटेल का जन्म लंदन में हुआ था। परन्तु उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं। बाद में वह युगांडा चले गए थे।

बता दें कि इससे पहले एक विवाद के लिए प्रीति पटेल को टेरीजा मे कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ गया था क्योंकि उनपर आरोप था कि उन्होंने गोपनीय रूप से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। जिस कारण इसे राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया और प्रीति पटेल को ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने तलब किया था। जिसकी वजह से अपने पद से प्रीति पटेल को इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

लेकिन अब ब्रिटेन की गृहमंत्री बनना उनकी एक बड़ी कामयाबी है जिसे उनकी राजनीति में शानदार वापसी के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की गृहमंत्री बनने के बाद ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की है।  उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा गृहमंत्री नियुक्त किए जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. अब ब्रिटेन के गृह विभाग कार्यालय के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, ताकि नेशनल सिक्योरिटी, पब्लिक सेफ्टी और सीमाओं को सुरक्षित करने के मामले में अपने देश को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए तैयार कर सकूं.'

बता दें कि प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक मानी जाती हैं। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हैं। साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भी ताल्लुक रखती है।

कंजरवेटिव पार्टी के लिए प्रीति पटेल 'बैक बोरिस' अभियान की अहम सदस्य थीं। हालाँकि पहले से ही यह संभावना थी कि उनको नई कैबिनेट में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

GO TOP