प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने जबर्दस्त भाषणों के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों ने ही साल 2014 के चुनावों में सुर्खियां बटोरी और इसी की परिणीति थी का आखिर में लोकसभा सीटों की सुनामी के साथ भाजपा की सरकार बनी।
मोदी जी आज भी अपने भाषणों के लिए हमेशा चर्चित रहते हैं। आज ही जब संसद के पटल पर वे भाषण देने के लिए पहुंचे तो अपने विरोधियों की खूब क्लास ली। मोदी अपने विरोधियों को चुन चुन कर जवाब देने के लिए जानते हैं इसीलिए वे लोकसभा या राज्यसभा में भाषण देते हैं तो वे अपने ऊपर प्रश्न खड़े करने वाले सभी विरोधियों को जम कर लताड़ लगाते हैं।
आज भी पीएम मोदी ने कुछ ऐसा ही किया। कालखंडों के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द BC और AD की व्याख्या करते हुए मोदी जी ने कहा की BC मतलब Before Congress और AD का मतलब उन्होंने बताया After Dynest. अपनी इस टिप्पणी के साथ साथ मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा की कांग्रेस ऐसा सोचती है की उससे पहले तो इस देश में कुछ था ही नहीं और सबकुछ उनके आने के बाद ही हुआ है।
आप भी मोदी के इस अंदाज को देख कर खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाएंगे। मोदी अपनी इसी अंदाज से अपने विरोधियों पर कटाक्ष करने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं।