पाकिस्तान के नेता कभी भी सभ्यता का परिचय नहीं देते है, कोई न कोई ऐसी हरकत कर ही देते है जिसके कारण उसकी आलोचना होती है। पाकिस्तान को ऐसे झूठ बोलने की आदत हो गयी है। उसी प्रकार वह अब उस झूठ को लोगो को दिखाने की कोशिश भी करता है।

हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत लौटने ने पहले उनका एक वीडियो बनवाया। जिसमे पाकिस्तान उनसे पाकिस्तानी सेना की तारीफ करने को कहा साथ ही यह भी बोलने को बोला की भारतीय मीडिया बातों को बड़ा चढ़ाकर बता रही है। यह सब अभिनन्दन से जबरदस्ती बोलने को कहा गया। बाद में इस वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया। यह वीडियो लगभग डेड मिनट का है और इस वीडियो में 20 कट्स भी थे।

इसी का जबाब देने के लिए भारत के ट्विटर के यूजर्स इमरान का भी एक वीडियो तैयार किया है जिसमे यह दिखाया गया है की इमरान खान कबूल कर रहे है की पुलवामा का हमला उन्होंने ही करवाया था। यह वीडियो लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

यह वीडियो कुछ इस तरह है जिसमे इमरान खान कह रहे हैं, ‘‘...इतने में पुलवामा हो गया, जो पाकिस्तान ने करवाया. मैंने भारत को कहा अगर आप हमें सबूत देंगे तो हम नहीं लेंगे... हमने पाकिस्तान के अंदर दहशतगर्दों को अपनी जमीन को इस्तेमाल करने देगा।  जो भी हमारे मसले होंगे हम दहशतगर्दी के जरिए हल करेंगे…’

इस वीडियो के वायरल होने पर ट्विटर यूजर्स की अनेक प्रतिक्रियाएं भी आयी है | दो मार्च को ट्विटर अकाउंट यूजर बाला ने इसे ट्वीट किया। इस ट्वीट को तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। इतना ही नहीं कई हजार बार इस पर रिट्वीट भी आये है। कई लोगो ने इस वीडियो के मजे भी लिए। अब पाकिस्तान यह तो समझ ही गया होगा की वीडियो मेकिंग केवल उनको ही नहीं आती है।