द वायर में पत्रकार रह चुके प्रशांत कनौजिया ने ब्राह्मणों के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की दलित से शादी वाले मामले पर भद्दी जातिगत टिप्पणी कर दी है। उन्होंने साक्षी और उनके पति पर न्यायालय के बाहर होने वाले हमले पर ब्राह्मणों को आतंकवादी तक कह डाला है। प्रशांत के इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। इतना आपत्तिजनक बयान देकर वे भी फंसते दिखाई दे रहे हैं।
15 जुलाई को प्रशांत ने एक ट्वीट के ज़रिये ब्राह्मण समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की थी। प्रशांत ने लिखा - ‘ब्राह्मण आतंकवाद ने साक्षी मिश्रा के पति अजितेश पर इलाहाबाद कोर्ट परिसर में हमला किया। कुछ आतंकवादी वकील के रूप में भी काम कर रहे हैं।’
Brahminical Terrorist attacked Sakshi Mishra husband Ajitesh in Allahabad court premises. Some Terrorist are working as a lawyer.
— Prashant Kanojia (PK) (@PJkanojia) July 15, 2019
प्रशांत को घेरते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा - “क्या वह जज है? जो एक पारिवारिक मामले को आतंकवाद से जोड़ रहा है। इस पर दलित और ब्राह्मणों के बीच नफरत फ़ैलाने का केस लगना चाहिए।”
@Uppolice @MumbaiPolice
— 🕉 शैलेष चौधरी 🚩 (@iShaileshG) July 15, 2019
क्या @PJkanojia जज हैं ?
जो पारिवारिक मामलें को ब्राह्मण आतंकवाद से जोड़ रहा हैं!
इस पर ब्राह्मणों व दलितों के बीच नफरत फैलाने का केस लगना चाहिए।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैग करते हुए लिखा कि ‘भ्रामक न्यूज़ फैलाकर पूरे ब्राह्मण समाज को बदनाम करने वाले नक्सली जेहादियों पर सरकार कोई कार्यवाही क्यों नही करती है’?
@PMOIndia @HMOIndia भ्रामक न्यूज फैलाकर संपूर्ण ब्राह्मण समाज को बदनाम करने वाले नक्सली जेहादियों पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही !#Naxals
— Yash Sharma(यश शर्मा) (@TheSharmaYash) July 15, 2019
#Terrorists
#Maoists
#Separatists #UrbanNaxals #Jehadis
ट्विटर यूजर निखिल कश्यप ने प्रशांत को जवाब देते हुए लिखा कि ‘इसलिए आपने पुरे ब्र्हमन को आतंकवाद बना दिया !! इस हिसाब से तो कल अगर किसी एक मुस्लिम ने कुछ गलत किया तो हम भी कह सकते हैं कि मुस्लिम आतंकवाद ने मारा !! पहले भगवा आतंकवाद फिर हिंदू आतंकवाद और अब नया खोज कर दिया ब्र्हमन आतंकवाद !!’
इसलिए आपने पुरे ब्र्हमन को आतंकवाद बना दिया !! इस हिसाब से तो कल अगर किसी एक मुस्लिम ने कुछ गलत किया तो हम भी कह सकते हैं कि मुस्लिम आतंकवाद ने मारा !! पहले भगवा आतंकवाद फिर हिंदू आतंकवाद और अब नया खोज कर दिया ब्र्हमन आतंकवाद !! 👏 👏 👏
— Nikhil Kashyap (@kashyapnikhil9) July 15, 2019
प्रशांत कनौजिया को उनके इस तरह के बयानों से चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोग उन्हें नक्सलवादी भी कहने लगे हैं।