गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है उसके बाद से गोवा के राजनीतिक हालात को देखते हुए बीजेपी नेता प्रमोद सावंत को राज्य का नया मुख्‍यमंत्री बनाने की घोषणा की जा सकती है। यह खबर भी आ रही है की बीजेपी ने उनका नाम तय कर दिया है और वह आज दोपहर में इस पद की शपथ ले सकते है। पहले यह कार्यक्रम दो बजे तक होने वाला था अब यह तीन बजे तक संपन्न किया जायेगा।

जानकारी दे दें की गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की ओर से प्रमोद सावंत के साथ साथ विश्वजीत राणे का नाम भी शामिल था। लेकिन प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया। यह बात भी है की मुख्यमंत्री के नाम को लेकर देरी इसलिए भी हो रही है क्योंकि सत्‍ताधारी बीजेपी और अन्य सहयोगी दल जैसे सहयोगी क्षेत्रीय दलों एमजीपी व गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के मध्य इस विषय पर अंतिम सहमति अभी पूरी तरह से नहीं है।

कांग्रेस भी इस पद के लिए अपनी आंख लगाए बैठी थी जिसके लिए सोमवार को ही कांग्रेस ने अपने विधायक दलों की बैठक की। उसके बाद वह राज्‍यपाल से 14 विधायकों के साथ मिलना भी चाह रहे थे परन्तु राज्यपाल ने उन्हें मिलने के समय की अनुमति नहीं दी।

बता दें की शुक्रवार को विपक्षी दल ने सरकार बनाने का दावा किया था और राज्यपाल को इसके सम्बन्ध में पत्र भी लिखा था। इसके लिए कावलेकर ने कहा ‘‘सदन में हम बहुमत वाली पार्टी हैं इसके बाद भी हम मुलाकात का समय प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे है।

जानकारी दे दें की अभी राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। इस 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास कुल 14 विधायक हैं और भाजपा के पास केवल 12 विधायक हैं।

इस साल के आरम्भ में भाजपा विधायक फ्रांसिस डीसूजा के निधन होने और रविवार को पर्रिकर के निधन के कारण तथा इसके अलावा पिछले साल कांग्रेस विधायक दयानंद सोप्ते, सुभाष शिरोडकर के इस्तीफे के कारण विधानसभा में सदस्यों की संख्या 36 हो गयी है।