हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के मंदिर में रेप वाला एक बयान दिया था जिसके बाद से अब इसपर सियासी बवाल शुरू हो गया है। खबर के अनुसार भोपाल में दिग्विजय सिंह के प्रवेश निषेध को लेकर कई मंदिरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। दिग्विजय सिंह के लिए इन पोस्टरों पर मंदिरों में प्रवेश नहीं देने का संदेश लिखा हुआ हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के साईं मंदिर, परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। परन्तु इन पोस्टर्स पर निवेदक के रूप में हिन्दू समाज का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ संदेश के रूप में दिग्विजय सिंह की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगा हुआ है और लिखा है की, “हिंदू समाज की यही पुकार हिन्दू विरोधी दिग्विजय सिंह के लिए मंदिर के दरवाज़े बंद हों, बंद हों।” पुलिस को इन पोस्टर्स की जानकारी लगते ही इन पोस्टर्स को तुरंत हटवा दिया गया हैं।
दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- मंदिरों के दरवाजे इनके लिए बंद हों-https://t.co/LujgA8K0Na @digvijaya_28 @CMMadhyaPradesh #digvijayasingh @INCIndia
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 19, 2019
बता दे कि बीते दिनों भोपाल में संत समागम को दिग्विजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा था कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है, इसके अतिरिक्त जितने भी धर्म हैं वो अलग-अलग विचारधारा के ज़रिए पैदा हुए हैं। विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म सनातन धर्म है, जिसका कभी अंत नहीं हो सकता उन्होंने आगे कहा था कि, “आज भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं, भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं। क्या यही हमारा धर्म है? हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर माफ़ नहीं करेगा।”
#WATCH Digvijaya Singh, Congress in Bhopal: Today, people are wearing saffron clothes and raping, rapes are happening inside temples, is this our religion? Those who have defamed our 'Sanatan Dharma', not even god will forgive them. pic.twitter.com/psAQcd1R7p
— ANI (@ANI) September 17, 2019
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बहुत बवाल हुआ था और उसके बाद उन्होंने अपने बयान का बचाव करते हुए लिखा था कि हिंदू संत हमारी सनातन आस्था का प्रतीक हैं। जिस कारण उनसे उच्चतम आचरण की अपेक्षा की जाती है।