आजकल के डिजिटल होते जमाने में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स सबसे बड़े माध्यम बन चूके है। प्रतिभा चाहे किसी स्टारकिड की हो या किसी आम आदमी की सोशल मीडिया पर इन सब के कदरदान मिल ही जाते हैं।
आज सोशल मीडिया के माध्यम से कई स्टारकिड खुद को फिल्मों में लांच होने से पहले ही सफल बना लेते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की इन्हे सोशल मीडिया ने फिल्मों में आने से पहले ही सुपरस्टार बना दिया है। हाल ही में पूजा बेदी की खूबसूरत बेटी आलिया फर्नीचरवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसे करीब 22309 लोगो ने लाइक किया हैं।
View this post on InstagramA post shared by ALAIA F (@alaiaf_) on
उपरोक्त वीडियो में आलिया दो गानो पर डांस करती दिखाई दे रही है। इन गानो पर आलिया ने बहुत ही सेक्सी डांस किया हैं। इस डांस वीडियो से यह प्रमाणित होता हैं कि वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और अगर आलिया फ़र्नीचरवाला बॉलीवुड में एंट्री करती हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि वे जान्हवी कपूर और सारा अली खान को दमदार टक्कर देगी।
आलिया अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के कारण भी सोशल मीडिया पर हमेशा छायी रहती है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर उन्हें लाखो लोग फॉलो करते हैं और वे आये दिन अपनी अदाओं से भरी तस्वीरें लोगों के साथ साझा करती रहती हैं।
View this post on Instagram⚡️⚡️⚡️ Photo by @rishamkbawaphotography Make up by @anumariyajose Hair by @iosiswellness
A post shared by ALAIA F (@alaiaf_) on
सूत्रों के मुताबिक आलिया, नितिन कक्क्ड़ की आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली हैं । खबरों के अनुसार इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्तो की कहानी दिखाई जायेगी। देखना दिलचस्प होगा की आलिया सोशल मीडिया की तरह फिल्मों में भी अपना सिक्का जमा सकती है या नहीं।