उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर शुरू हुई राजनीति, अखिलेश ने दिया धरना, प्रियंका मिलेंगी पीड़ित परिवार से

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर शुरू हुई राजनीति, अखिलेश ने दिया धरना, प्रियंका मिलेंगी पीड़ित परिवार से

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार पीड़िता को बलात्कार के आरोपियों द्वारा जलाये जाने के बाद कल उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में विपक्षी दलों द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है की इस मामले पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर धरना दिया है। इसके अलावा ऐसी भी ख़बरें आ रही है की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर का दौरा करने वाली हैं।

बता दें की पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों से महिलाओं के प्रति रेप और हत्या के अपराध की खबरें आई हैं। इनमे तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल जैसे कई राज्य शामिल हैं।  पर विपक्षी दलों द्वारा इस मुद्दे में सलेक्टिव हो कर सिर्फ उन्नाव के मामले पर राजनीति की जा रही है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है देश के सबसे बड़े राज्य में अपनी राजनीतिक जमीन बनाना जो विपक्षी दलों ने पिछले कुछ सालों में खो दी है।

इन्हीं बातों को कल संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उठाया था। उन्होंने कहा था कि "महिला सम्मान के विषय में सांप्रदायिक एंगल जोड़ना गलत होगा। आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे और वो हैदराबाद-उन्नाव की घटना के बारे में बोल रहे थे, लेकिन आखिर मालदा में क्या हुआ उस पर क्यों चुप्पी साध कर बैठे हैं।"

यहाँ स्मृति ईरानी कहना चाह रही थीं की महिलाओं के प्रति अपराध के मुद्दे पर राजनीति कर के इस मसले को कमजोर ना करें और देश में जहाँ कहीं भी इस प्रकार के अपराध हो रहे हैं उसका विरोध करें। पर विपक्षी दल इन मामलों में भी सिर्फ उस राज्य के मामले का ज्यादा विरोध कर रही है जहाँ भाजपा की सरकार है।

बहरहाल बता दें की उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली में मौत के बाद इस मामले में योगी सरकार ने आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही है।

GO TOP