लखनऊ में धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुनव्वर राणा की बेटिओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
लखनऊ में धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुनव्वर राणा की बेटिओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से देश के कुछ हिस्सों में लगातार इसके खिलाफ विरोध हो रहा है। लखनऊ के घंटाघर पर भी ऐसा ही प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान वहां धारा 144 लगाये जाने के बाद भी प्रदर्शन किये जाने की वज़ह से पुलिस ने तीन मुक़दमे दायर किये है। इन मुकदमों में पुलिस ने उर्दू के शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल पुलिस ने शायर मुनव्वर राना की दो बेटियां सुमैय्या राना, फौजिया राना समेत 12 अज्ञात महिलाओं के ऊपर आईपीसी की धारा 147, 145, 188 और 352 के अंतर्गत लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दायर की है।

पुलिस ने धारा 144 के उलंघन की वज़ह से जिनके विरुद्ध मुकादमा दायर किया है उनमें से 24 लोग नामजद व 140 अज्ञात हैं। इस पूरे मामले पर एडीसीपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि "धारा 144 के चलते प्रदर्शन पूरी तरह असंवैधानिक है। घंटाघर के सामने पिछले चार दिनों से महिलाए अपने बच्चों के साथ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।"

बहरहाल अपनी दोनों बेटियों पर एफआईआर होने की खबर पर शायर मुनव्वर राना की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने इस मसले पर कहा कि, 'मेरे पर मुकदमा दर्ज करो, ऐसी बागी बेटियां पैदा की।'

ये प्रतिक्रिया शायर मुन्नवर राना ने एक टीवी चैनल से बातचीत में दी हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध पहले से चल रहा है और इसे रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगाई गई है। जब शहर में धारा 144 लगी है तो गृहमंत्री अमित शाह यहां सभा को संबोधित करने कैसे आ रहे हैं। यहां की सरकार कहती है उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है, यहां सब ठीक है। अगर यहां सब ठीक है तो धारा 144 क्यों लगाया गया।"

इस मसले पर बोलते हुए मुन्नवर राना ने आगे कहा कि "ये लड़कियां, महिलाएं जो प्रदर्शन कर रही हैं उनके पास ना कागज है, ना घर है ना छत है। वो डर रही है कि हमसे नागरिकता मांगी जाए हमसे कागज मांगे जाए जो हम ना दे पाए जो हमें देश से ना निकाल दिया जाए।"

GO TOP