कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई नयी परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जब मोदी ने सभा को संबोधित किया तो वे अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आये। उन्होंने इस दौरान विपक्ष और महागठबंधन को फिर अपने रडार पर लिया और खूब लताड़ लगाई। इस दौरान एक बार फिर मोदी ने दोहराया की ‘जो भ्रष्ट है उन्हें ही मोदी से कष्ट है।‘

हरियाणा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “हरियाणा की धरती से हमने जो भी बड़े लक्ष्य तय किए, वो हासिल किए। वन रैंक, वन पेंशन का वादा यहीं से किया था और जो पूरा किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना यहीं से लॉन्च की थी और ये पूरे देश में जन आंदोलन के रूप में फैल गई। आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया बनी।  

अपने सम्बोधन के दौरान मोदी ने बगैर नाम लिए गांधी/नेहरू परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस बाबत कहा की “कुछ लोगाें को लगता है कि देश का इतिहास 1947 के बाद शुरू हाेता है और यह बस एक परिवार के इर्द-गिर्द है।”  स्वच्छता पर अपनी स्थिति को पुनः सुदृढ़ करते हुए उन्‍होंने कहा कि ‘हमारा उद्देश्‍य कचरा से कंचन बनाना है’ इस मन्त्र के साथ उन्होंने अपने विरोधियों पर हमले किए। उन्‍होंने कहा, आपने मुझे देश का चौकीदार बनाया, लेकिन कुछ लोग मेरे ऊपर अपने स्‍वार्थ के लिए प्रश्न खड़े कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्हे मोदी से डर लगता है’। इसके बाद उन्‍होंने कहा, ‘जो लोग भ्रष्‍ट हैं उन्‍हें ही मोदी से कष्‍ट है’।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कुल सात नयी परियोजना का शुभारंभ किया। इसमें झज्‍जर के बाढ़सा में बना देश के सबसे बड़ा कैंसर संस्‍थान भी शामिल है। इस कार्यक्रम में पीएम ने स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करनेवाली कई महिलाओं को स्‍वच्‍छता शक्ति पुरस्‍कार भी प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान स्‍वच्‍छता पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।