पीएम मोदी ने फ्रांस में बसे भारतीयों को किया संबोधित, जाने संबोधन में कही गई अहम बातें

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पीएम मोदी ने फ्रांस में बसे भारतीयों को किया संबोधित, जाने संबोधन में कही गई अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में आयोजित होने जा रहे जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। आज उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी जीत के पश्चात पीएम मोदी ने पहली बार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस सम्मेलन में उन्होंने अपने आने वाले 5 साल के विजन को सामने रखा।

पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन स्थानीय भाषा में शुरू किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि फ्रांस और भारत की दोस्ती अटूट है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं है जिसमे दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन ना किया हो। सुख दुख में एक दूसरे का साथ देना ही अच्छी दोस्ती होती है। फ्रांस की फुटबॉल टीम को चाहने वालों की संख्या यहां से अधिक भारत में है। जब फ्रांस ने फुटबॉल का वर्ल्ड कप जीता तो भारत में भी इसका इसका जश्न मना था।

पीएम मोदी ने पेरिस में कहा कि देश की कई कुरीतियों को हमने रेड कार्ड दिया हुआ है। साथ ही भ्रष्टाचार पर भी एक्शन लिया जा रहा है।  जहां पर सही जगह होती है  हम वही जाते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज नए भारत में भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर कार्य हो रहा है और जनता के पैसे की लूट व आतंकवाद पर लगाम लगायी जा रही है।

पीएम मोदी ने बताया कि तीन तलाक को हमारी सरकार ने खत्म किया। अभी हमारी सरकार को 75 दिन ही हुए हैं पहले देश में मुस्लिम बहन-बेटियों के साथ तीन तलाक जैसी कुप्रथा होती आ रही थी। परन्तु इस कुप्रथा को हमने समाप्त कर दिया साथ ही महिलाओं को समानता का हक मिल गया।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नई सरकार के बनते ही जल शक्ति हेतु एक नया मंत्रालय भी बनाया गया है जो पानी से संबंधित समस्त विषयों को होलिस्टिकली देखेगा। इसका भी फैसला किया गया है कि गरीब किसानों और व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिल सके। ट्रिपल तलाक की अमानवीय कुरीति को समाप्त कर दिया गया है।

GO TOP