प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में 5 दिनों में 10 राज्यों के दौरे पर है। इसी दौरान जब वे अपने दौरे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुँचे तो उनके समर्थकों का जोश खूब देखने को मिला। इस सभा के दौरान मोदी जी ने नवगठित कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मैंने उन्हें सरकार बनाने की बधाई दी थी। मैंने सोचा की नई सरकार आई है कुछ नया करेगी पर ये सरकार तो जो पहले से बेहतर चल रहा है उसे भी ठप्प करने में लगी हुई है।’

मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आदिवासी भाई बहनों का अभिवादन किया। उन्होंने उनको संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आदिवासी भाई बहनों का बहुत योगदान रहा है। आदिवासी नायकों ने आज़ादी के लिए भी कई बलिदान दिए हैं। इन नायकों को याद करके देश के युवाओं को नई प्रेरणा मिलती हैं।

हाल ही में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को बंद कर रही हैं, और छत्तीसगढ़ में CBI को भी आने से रोका जा रहा है।

उपरोक्त फैसले पर मोदी जी ने कहा कि किसी गरीब को बीमारी में 5 लाख की मदद मिलती हैं तो इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत हैं, और जब आपने कुछ किया नहीं है तो CBI के आने और किसी भी प्रकार की जाँच से कांग्रेस को क्या डर हैं।

विधानसभा चुनाव में हुए सत्ता परिवर्तन पर मोदी जी ने कहा ‘जय पराजय जीवन का हिस्सा हैं। विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ।’ अंत में मोदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए हमलों और घोटालो पर कटाक्ष किया।