पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर को लेकर एक चीन ने एक बार फिर अपना दोगलेपन दिखा दिया है।जी हां चीन ने मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर अड़ंगा लगा दिया। ऐसा पहली बार नहीं चौथी बार हो रहा है।इसके पहले भी 2017 में चीन ने ऐसा ही किया था।

आपको बता दे मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलक़ायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से 27 फरवरी को रखा गया था।बुधवार की रात को मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर फैसले से थोड़ी देर पहले ही चीन ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए इस पर रोक दी है।चीन की इस हरकत के बाद भारत के लोग आक्रोश में है।लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर उतार रहे है।

कुछ देर बाद ही लोग ट्विटर पर चीन के प्रोडक्ट को बैन करने की बात करने लगे।लोगों का कहना है कि चीन से भारत में जितना भी सामान आ रहा है उसे खरीदना बंद कर देना चाहिए।क्योंकि चीन आतंकियों को संरक्षण दे रहा है।देखते ही देखते कुछ समय बाद ट्विटर पर #BoycottChineseProducts #boycottchina जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लग गए है ।आइये देखते लोग ने किस तरह अपना गुस्सा जाहिर किया ट्विटर पर -

बता दे इसके पहले भी चीन ने 2009, 2016 और 2017 में भी मसूद अजहर पर बैन के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया था। अब चौथी बार 2019 में किया गया है। कहा जा रहा एक बार प्रस्ताव ख़ारिज होने के बाद इस प्रस्ताव को 9 महीने तक दोबारा पेश नहीं किया जा सकता है।